पंचांग 06 अगस्त 2024:-
रा.मि. 15 संवत् 2081 श्रावण शुक्ल द्वितीया भौमवासरे शाम 6/13, मघा नक्षत्रे शाम 5/26, वरीयान योगे दिन 11/48, बालव करणे सू.उ. 5/27 सू.अ. 6/33, चन्द्रचार सिंह, शु.रा. 5,7,8,11,12,3 अ.रा. 6,9,10,1,2,4 शुभांक- 7,9,3.
——————————————————
आज जिनका जन्म दिन है- मंगलवार 06 अगस्त 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में मित्र के सहयोग से आर्थिक कष्ट दूर होगा. सामाजिक कार्यो में ख्याति प्राप्त होगी. वर्ष के मध्य में साहस पूर्ण कार्यो में यश प्राप्त होगा. जल्दबाजी के कार्यो से बचें. वर्ष के अन्त में शिक्षा के क्षेत्र में व्यवधान आयेगा. आपकी सूझबूझ और समझदारी से काम सम्हल जायेगा. धार्मिक कार्यो में व्यय और रूचि रहेगी. परिश्रम और भागदौड़ सफल होगा.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को साहसपूर्ण कायो में सफलता मिलेगी. जल्दबाजी में लिये गये निर्णयों से नुकसान हो सकता है. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को लेखनादि कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को गृह कार्यो में सफलता मिलेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को व्यापार व्यवसाय में प्रगाढ़ता आयेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पडेगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को संयम से काम लेना हितकर रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को सामाजिक कार्यो में ख्याति प्राप्त होगी.
——————————————————
आज का भविष्य- मंगलवार 06 अगस्त 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक शांत स्वाभिमानी अपने कार्यो के प्रति सजग रहने वाला सक्रिय होगा, इसको जब क्रोध आयेगा, तो शीघ्र शांत नहीं होगा. अपनी मनमर्जी का मालिक होगा. अन्याय को कभी सहन नहीं करेगा. शिक्षासाधारण होगी. स्वतंत्र व्यवसाय करेगा.
——————————————————
मेष- सामूहिक कार्य में सबकी सलाह से मेषे बढऩा जरूरी है. मित्रों का साथ लाभकारी रहेगा. मानसिक सुख शांति रहेगी. लाभ मिलने का योग है. आय भी संतोषजनक रहेगी.
वृषभ- धार्मिक आस्था बढ़ेगी. पिछले अनुभवों से सबक लेकर मेषे बढ़ें. साहसिक कार्य बनेगा. किसी व्यक्ति से प्रसननता होगी. दायित्वों की पूर्ति होगी.
मिथुन- जोखिम के कार्यो से दूर रहें. बातचीत में नरमी बरतें. किसी परीक्षा में सफलता मिलेगी. रोगी की चिन्ता रहेगी. खर्च विशेष होगा.
कर्क- सही वक्त पर फैसला लेने से नुकसान होगा.भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. नया कार्य मिलने का योग है. सुख सौहाद्र्र बना रहेगा.
सिंह- नौकरी में रहे व्यक्ति नये विकल्पों की तलाश में रहेंगे. मनोबल बना रहेगा. पारिवारिक सुख और सहयोग मिलेगा. दूर की यात्रा हो सकती है.
कन्या- नये सौदे व्यापार में मजबूती प्रदान करेंगे. व्यापारिक लेनदेन में सफलता मिलेगी. कार्यो का समाधान होगा. पूज्य व्यक्ति से लाभ प्राप्त होगा.
तुला- आय के नये साधन जुड़ेंगे. कामकाज की व्यस्तता बढ़ेगी. समय का ध्यान रखें. कुछ नये आयोजनों का विस्तार होगा. साहस बना रहेगा.
वृश्चिक- पारिवारिक आयोजन प्रसन्नतादायक रहेगा. लक्ष्य की अधिकता रहेगी. अनावश्यक कार्यो कोटालें. खर्च की अधिकता रहेगी.
धनु- कार्यस्थल पर व्यवस्था बनाये रखने के लिये सख्ती रखना पडेगी, जिससे सहयोगी नाराज होंगे. आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी. रमणीक स्थल की सैर होगी.
मकर- प्रतिभा के बल पर कार्यक्षेत्र में अलग पहचान बनाने में सफलता मिलेगी. पुराना कार्य निपटेगा. रोजगार संबंधी समाचार मिलेगा. अनावश्यक खर्च को टालें.
कुम्भ- खर्च की अधिकता से कर्ज लेना पड़ सकता है. पारिवारिक यात्रा होगी. धार्मिक कार्यो की रूपरेखा बनेगी. रोजगार समाचार मिलेगा. कोई कामकाज विशेष होगा.
मीन- धन संबंधी मामले में सावधानी पूर्वक निर्णय करें. रोगी की चिन्ता रहेगी. व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा. सोचे हुये कार्य बनने का योग है.
——————————————————
व्यापार-भविष्य:
श्रावण शुक्ल द्वितीया को मघा नक्षत्र के प्रभाव से गुड़, खांड़, शक्कर, में तेजी का योग है. गेहॅू, जौ, चना, आदि अनाजों में नरमी रहेगी. वायदा विचार आज पिछले दिन के भाव ऊँचे रहेंगे. उसी में तेजी होगी. भाग्यांक 3633 है.
——————————————————