मुंबई, 12 जुलाई (वार्ता) डांस रियलिटी शो, ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर 13 जुलाई से शुरू होगा
डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ के चौथे सीज़न में करिश्मा कपूर, टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ जज पैनल में शामिल हुई हैं, जबकि जय भानुशाली और पूर्व प्रतियोगी अनिकेत चौहान इस सीज़न के होस्ट होंगे।फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी द्वारा निर्मित‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 4’ 13 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो हर शनिवार और रविवार को रात 08 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।
करिश्मा कपूर ने कहा,इस सीज़न में जज के तौर पर, मैं हमारे प्रतियोगियों की डांस स्टाइल और असीम रचनात्मकता के विकास को देखकर रोमांचित हूं। यह मंच न केवल प्रतिभाओं को प्रेरित करता है, बल्कि प्रतियोगियों में नवाचार और धीरज की भावना को भी बढ़ावा देता है। मैं टेरेंस और गीता के साथ यह सफर करने के लिए उत्सुक हूं, जहां हमारा लक्ष्य हर डांसर को प्रेरित करना, उन्हें सशक्त बनाना और उनके परफ़ॉर्मेंस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।
टेरेंस लुईस ने कहा,अब जबकि हम इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 4 के साथ एक और रोमांचक सफर पर निकल पड़े हैं, मैं जज पैनल में वापस आकर रोमांचित हूं। यह शो देश भर के डांस प्रेमियों को प्रेरित करते हुए, उनके रॉ टैलेंट को मंच देकर उन्हें चमकने का मौका देता है। डांस फॉर्म के विकास को देखना, और रचनात्मकता को पुन: परिभाषित करने वाले नए, नवीन परफ़ॉर्मेंस का साक्षी बनना वाकई संतुष्टिदायक है।
गीता कपूर ने कहा,इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 4 का हिस्सा बनकर, मैं बेहद खुशी और उत्सुकता से भर गई हूं। हर सीज़न में प्रतिभा की नई पौध सामने आती है, जो डांस की सीमाओं को पुन: परिभाषित करती है। मैं हमारे प्रतियोगियों के जुनून और समर्पण को देखने के लिए उत्सुक हूं, जो मंच पर अपने अनूठे स्टाइल और कहानियां प्रदर्शित करेंगे। यह मंच डांस के असंख्य फॉर्म को सेलिब्रेट करते हुए लोगों को प्रेरित करता रहेगा और उन्हें आगे बढ़ाता रहेगा।