पद, मद और कद इन तीन चीजों पर सबको ध्यान देने की जरुरत- वसुंधरा

जयपुर 03 अगस्त (वार्ता) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने पद, मद और कद इन तीन चीजों पर सबको ध्यान देने की जरुरत बताते हुए कहा है कि सबको साथ लेकर चलना मुश्किल काम हैं और इसमें कई लोग विफल भी हुए है।

श्रीमती राजे शनिवार को यहां भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण के अवसर पर बोल रही थी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जताया कि उन्होंने संगठन के कर्मठ, सेवाभावी, सरल और ईमानदार कार्यकर्ता मदन राठौड़ को प्रदेश में भाजपा की कमान सौंपने का काम किया है। उन्होंने श्री मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास हैं कि श्री मदन राठौड़ इसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे, हालांकि यह बहुत मुश्किल काम है और बहुत सारे लोग इसमें विफल भी हुए हैं।

उन्होंने राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि तीन चीज पद, मद और कद की सबकों ध्यान में रखने की जरुरत है। पद और मद कभी स्थाई नहीं होते हैं और कद स्थाई होता है। अगर अच्छा काम करोंगे तो लोग याद करके आपके साथ रहेंगे और आपका कद बना रहेगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि अगर किसी को पद का मद आ जाए तो फिर उसका कद भी कम हो जाता है। आजकल के दौर में पद का मद आ ही जाता है लेकिन श्री मदन राठौड ऐसे व्यक्ति है जो सबको साथ लेकर चलेंगे और उनमें कभी पद का मद नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति की जरुरत भी थी।

उन्होंने कहा कि उनकी नजर में अगर कोई बड़ा पद है तो वह केवल जनता की चाहत, जनता का प्यार और जनता का विश्वास ही है। इसको कोई भी व्यक्ति छीन ही नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की मेहनत की वजह से भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई।

Next Post

मान ने हरमनप्रीत से कहा, केंद्र की मंजूरी मिलती तो पास आकर हौसला बढ़ाता

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंडीगढ़, 3 अगस्त (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को फोन किया और मौजूदा पेरिस ओलंपिक में आगामी क्वार्टर फाइनल मैच के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। […]

You May Like

मनोरंजन