दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

दुबई 17 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को महिला टी-20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टॉस के बाद वोलवार्ड ने कहा कि आज हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने कहा कि यह एक अच्छा विकेट है, तेज आउटफील्ड है। चोटिल एलिसा हीली इस मैच में नहीं खेल रही है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

दक्षिण अफ्रीका एकादश: लौरा वोलवार्ड(कप्तान), तज़मीन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मैरीजान कप्प, सुने लुस, चोल ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा और अयाबोंगा खाका।

ऑस्ट्रेलिया एकादश: बेथ मूनी (विकेट कीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, ऐश गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट और डार्सी ब्राउन।

Next Post

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का लक्ष्य

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दांबुला 17 अक्टूबर (वार्ता) कप्तान रोवमन पॉवेल (37), गुडाकेश मोती (32) और ब्रैंडन किंग (23) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने गुरुवार को तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य […]

You May Like