लग्जरी कार बेचने का सौदा कर हड़पे 12 लाख

अमानत में ख्यानत करने वाला गिरफ्तार
जबलपुर: फार्चुनर कार बेचने का सौदा तय करते हुये 12 लाख रूपये लेकर हड़पते हुये अमानत में ख्यानत कर धोखाधडी करने वाले आरोपी को ओमती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक  सिद्धांत यादव 24 साल निवासी ग्राम सुंदरपुर थाना खमरिया ने लिखित शिकायत की कि वह श्याम ट्रेवल्स के नाम से गाडियों को किराये पर देने का कार्य करता है उसके पास एक एक्स यू बी 500 गाडी थी जिसे वह स्वत बुकिंग में चलाता था अप्रैल 2023 में पुष्पेन्द्र यादव ने पवन सेनी के माध्यम से रांझी से ग्लोबल कालेज तक जाने के लिए उसकी कार बुक की थी.

वह शाम को पुष्पेन्द्र यादव को पुष्पेन्द्र यादव के तीन चार साथियो के साथ बुकिंग में लेकर ग्लोबल कालेज तक गया था रात्रि लगभग 10 बजे में बुकिंग लेकर वापिस आया था वापिस आते समय उसका परिचय पुष्पेन्द्र यादव से हो गया था जिसने उसका मोबाइल नम्बर ले लिया था। पुष्पेन्द्र यादव ने उसेे अपनी फारच्युनर गाडी क्रमांक एम पी 17 सी डी 3333 को 12 लाख रुपये में बेचने का सौदा करके करके उससे 12 लाख रुपये प्राप्त करके हड़प लिया है। टीआई  राजपाल सिंह बघेल  ने बताया कि रेल्वे स्टेशन के पास दबिश देते हुये आरोपी पुष्पेन्द्र यादव 25 वर्ष निवासी देव तालाब रीवा को  गिरफ्तार कर लिया गया है।
सेना से बर्खास्त, कई घोटाले किए
पीडि़त के मुताबिक  उसे जानकारी मिली की पुष्पेन्द्र फ्राड आदमी है पहले सेना में नौकरी करता था जहंा से बर्खास्त हो गया है जिसने रीवा में कई घोटाले किये हैं।  पुष्पेन्द्र यादव रीवा से तीन-चार 420 के केशो में फरार चल रहा है उसे पुष्पेन्द्र यादव द्वारा की गई ठगी का अहसास हुआ तो पुष्पेन्द्र के रंाझी स्थित निवास पर कई बार जाता था जहॉ पुष्पेन्द्र नहीं मिलता था।

Next Post

मजदूर वर्ग को राशन के साथ रोजगार की चिंता

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बढ़ती महंगाई के कारण मजदूरी के विकल्प हो रहे कम इंदौर:निम्न और मजदूर वर्ग के लिए प्रति महीने सरकारी राशन दिया जाता है. वह उनके जीवन यापन के लिए प्राप्त नहीं है क्योंकि बढ़ती महंगाई नहीं ने […]

You May Like

मनोरंजन