चोरी का माल बरामद
इंदौर. हीरानगर थाना क्षेत्रों के सूने मकानों और दुकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर नकबजनों को हीरानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किए माल के साथ ही नगदी और घटना में प्रयुक्त औजारों के साथ वाहन भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक का पूराना आपराधिक रिकॉर्ड है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
हीरानगर थाना प्रभारी पीएल शर्मा ने बताया कि शनिवार 30 नवम्बर को थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी ने थाने पहुंच कर बताया था कि गुरुवार 26 नवम्बर की रात उनकी दुकान के किसी अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर 25 हजार रुपए की नगदी के साथ ही अन्य सामान चोरी कर लिया है. फरियादी कि रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4) और 305(ए) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरु की थी. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने अलग अलग टीमों का गठन कर उन्हें घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमेंदो संदिग्ध नजर आए. इसी बीच शनिवार 7 दिसम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि कनकेश्वरी ग्राउंड के पास दो संदिग्ध आरोपी कहीं जाने की फिराक में घुम रहे है. इस पर पुलिस ने तुरंत वहां पहुंच कर दोनों आरोपियों दिलीप पिता सुखलाल बलाई तथा बबलू पिता मनोहर लाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 13 हजार रुपए नगद, एक टॉमी के साथ ही घटना में प्रयुक्त ओला स्कूटर भी बरामद किया है. पुुलिस आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है. पुलिस की उम्मीद है कि उनसे अन्य वारदातों के बारे में भी खुलासा होने की उम्मीद है.
दिलीप का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी दिलीप बलाई के खिलाफ इंदौर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, फिरौती और चोरी जैसे 25 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.