पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में 12 सैनिकों की मौत, छह आतंकवादी ढेर

खैबर पख्तूनख्वा 20 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बन्नू जिले के माली खेल इलाके में एक जांच चौकी को निशाना बनाकर किए गए हमले में 12 सैनिकों की मौत हो गयी और छह आतंकवादी मारे गये।
डॉन अखबार ने सेना की मीडिया मामलों की शाखा के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब विशेष रूप से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों, अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों की संख्या में तेजी देखी गयी है। अशांत बन्नू जिले में हाल ही में आतंकवादी हिंसा में वृद्धि देखी गई है, जिसमें पुलिसकर्मियों का अपहरण, छात्राओं के स्कूल पर हमला और गोलीबारी शामिल है जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी मारे गये थे।
पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “मंगलवार को खवारिज ने बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने का प्रयास किया।”
आईएसपीआर ने कहा कि हमले को विफल कर दिया गया, लेकिन एक आत्मघाती विस्फोट के कारण जांच चौकी की दीवार और आसपास का बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया, जिसके कारण 10 सैनिक और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो जवान मारे गये। उन्हाेंने बताया कि इसके बाद हुई गोलीबारी में छह आतंकवादियाें को ढेर कर दिया गया।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 12 जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया है। श्री जरदारी और श्री शरीफ ने अपने-अपने बयान में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जवानों ने अपनी जान की परवाह किये बिना छह आतंकवादियों को मार गिराया।
श्री जरदारी ने कहा, “पूरा देश अपने वतन की हिफाजत के लिए जान देने वाले सैनिकों को सलाम करता है।” उन्होंने देश से आतंकवाद को मिटाने के राष्ट्र के संकल्प को दोहराया।
इस बीच, श्री शरीफ ने कहा, “देश के सैनिकों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। लोगों की जान और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले फितना अल ख़वारिज को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

Next Post

स्पेसएक्स ने स्टारशिप की छठी परीक्षण उड़ान लॉंच की

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लॉस एंजिल्स 20 नवंबर (वार्ता) स्पेसएक्स ने अपने विशाल स्टारशिप रॉकेट की छठी परीक्षण उड़ान लाँच की है। स्टारशिप ने अमेरिका के राज्य टेक्सास में ब्राउन्सविले के पास कंपनी की स्टारबेस सुविधा से मंगलवार को 04:01 बजे […]

You May Like