हैती के प्रधानमंत्री कॉनिल की हालत स्थिर

पोर्ट-औ-प्रिंस, (वार्ता) अस्थमा के दौरे के बाद अस्पताल में भर्ती हैती के प्रधानमंत्री गैरी कॉनिल की हालत स्थिर है।
यह जानकारी उनके कार्यालय ने रविवार को दी।

एजेंसी फ्रांस-प्रेसे ने रविवार को बताया कि अस्थमा के दौरे के बाद श्री कॉनिल को अस्पताल में भर्ती किया गया था।
एजेंसी ने बताया कि प्रधानमंत्री को इलाज के लिए विदेश ले जाया जा सकता है।

कार्यालय ने एक्स पर एक बयान में कहा कि “एक सप्ताह की अत्यधिक व्यस्तता के बाद, शनिवार अपराह्न, 08 जून, 2024 को प्रधानमंत्री कॉनिल ने खुद को थोड़ा अस्वस्थ महसूस किया और उन्हें इलाज के अस्पताल ले जाया गया।
उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

हैती संक्रमणकालीन राष्ट्रपति परिषद ने मई के अंत में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतरराराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) के स्थानीय विभाग के निदेशक कॉनिल का चयन किया था।
वह पहले भी 2011-2012 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।

हैती लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक संकट से घिरा हुआ है जो 07 जुलाई, 2021 को राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज़ की हत्या के बाद और ज्यादा बढ़ गया।
देश में आपराधिक समूह अपनी गतिविधियों को अभूतपूर्व रूप से बढ़ा रहे हैं तथा प्राकृतिक आपदाओं के कारण मानवीय स्थिति भी बिगड़ गई है।

Next Post

खुशी कक्कड़ और तोशी द्विवेदी का लोकगीत 'ओठलाली टहकार' रिलीज

Mon Jun 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री तोशी द्विवेदी का लोकगीत ‘ओठलाली टहकार’ रिलीज हो गया है। भोजपुरी लोकगीत ‘ओठलाली टहकार’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में […]

You May Like