पेरिस, (वार्ता) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि नवंबर में ब्राजील में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आमंत्रित करने से पहले जी20 देशों को आम सहमति बनानी चाहिए।
श्री मैक्रों ने ब्राजील की यात्रा के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इस क्लब का अर्थ यह है कि 19 अन्य लोगों के साथ आम सहमति होनी चाहिए।
यह ब्राजीलियाई कूटनीतिज्ञों का काम होगा।
”
गौरतलब है कि जी-20 की अध्यक्षता एक दिसंबर, 2023 से ब्राजील के पास है।
वर्ष 2024 में जी-20 का अंतिम शिखर सम्मेलन 18-19 नवंबर को रियो डी जनेरियो में होगा।