गाजा, 30 मार्च (वार्ता) गाजा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 32,623 हो गई है।
मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया गया कि इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान 71 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 112 अन्य को घायल कर दिया।
मंत्रालय के अनुसार, इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 32,623 हो गई है और 75,092 लोग घायल हुए हैं।
आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने बताया कि शुक्रवार को गाजा शहर में इजरायली युद्धक विमानों द्वारा किए गए हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 20 फिलिस्तीनी मारे गए।
उल्लेखनीय है कि गत सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल की सीमा में घुसकर और गाजा से रॉकेट दागकर बड़े पैमाने पर हमला किया था।
इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे।
इसके साथ ही हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था।
इसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पट्टी में हमले शुरू किये थे।