इराक में आईएस के हमले में इराकी सैनिक की मौत

बगदाद, 30 मार्च (वार्ता) इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में एक सैन्य अड्डे पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में शुक्रवार को एक इराकी सैनिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

एक सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी।

किरकुक प्रांत के पुलिस कमांड के मेजर साद अल-ओबैदी ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि हमला शाम को हुआ।

इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने किरकुक के दक्षिण-पश्चिम में स्थित वादी अल-शाय के बीहड़ इलाके में एक सेना चौकी पर हमला किया।

श्री अल-ओबैदी ने कहा, “चौकी पर सैनिकों की हमलावरों के साथ भीषण झड़प हुई और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन आईएस के आतंकवादी शहरी केंद्रों में घुस गए हैं।

यहां के रेगिस्तान और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार गुरिल्ला हमले होते रहते हैं।

Next Post

सेनेगल की संवैधानिक परिषद ने फेय को राष्ट्रपति-निर्वाचित घोषित किया

Sat Mar 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डैकर, 30 मार्च (वार्ता) सेनेगल की संवैधानिक परिषद ने राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे प्रकाशित करते हुए विपक्षी नेता बस्सिरौ दियोमाये फेय को देश का नया निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित किया है। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के […]

You May Like