तेहरान, 28 अक्टूबर (वार्ता) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का हिब्रू भाषा का अकाउंट शुरू होने के एक दिन बाद सोमवार को ब्लॉक कर दिया।
श्री खामेनेई ने रविवार को हिब्रू भाषा में पोस्ट किया कि इजरायल ने ईरान पर हमला करके गलती की है और अपने क्षेत्र पर हमले के लिए ईरान की संभावित प्रतिक्रिया का संकेत दिया।
दरअसल, शनिवार रात, इजरायल रक्षा बलों ने एक अक्टूबर को यहूदी राज्य पर हुए हमलों के जवाब में ईरान में सैन्य ठिकानों पर हमले की घोषणा की।
फ़ार्स समाचार एजेंसी ने दावा किया कि इजरायल ने तेहरान के पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया है।
वहीं, तस्नीम समाचार एजेंसी ने कहा कि ईरानी राजधानी के पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में स्थित इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के सैन्य केंद्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।