
मनीला, 30 मई (वार्ता) मनीला के रिजाल प्रांत में गुरुवार को एक मोटरसाइकिल के सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने कहा कि यह हादसा पिलिल्ला शहर में स्थानीय समयानुसार देर रात करीब एक बजे हुआ। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गयी।
प्रारंभिक जांच से पता चला कि दुर्घटना के दौरान दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।