गाजा में चार लाख 60 हजार बच्चों को लगे पोलियो टीके

दुबई, 09 सितम्बर (वार्ता) गाजा पट्टी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सहयोग वाले टीकाकरण अभियान के तहत पहले आठ दिन में करीब चार लाख 60 हजार बच्चों को पोलियो के टीके लगाये गये हैं।

अमीराती सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने रविवार को यूएई के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि गाजा पट्टी में करीब छह लाख 40 हजार बच्चों को पोलियो का टीका लगाने की योजना है, जिनमें से लगभग चार लाख 60 हजार बच्चों को पोलियो टीका लगाया जा चुका है। एजेंसी के अनुसार, 150 केन्द्रों पर तैनात दो हजार से अधिक चिकित्साकर्मी टीकाकरण अभियान के तहत गाजा के बच्चों को पोलियो टीका लगा रहे हैं।

यह अभियान यूएई, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनीसेफ) और नियर ईस्ट में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के मानवीय संगठनों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। यूएई ने पहले टीकाकरण के लिए 50 लाख डॉलर आवंटित किए थे।

गौरतलब है कि गाजा पट्टी में बच्चों को पोलियो से बचाने का अभियान एक सितंबर को शुरू हुआ।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने जुलाई में इस क्षेत्र को पोलियो महामारी क्षेत्र घोषित कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि यहां बीमारी फैलने का मुख्य कारण कई महीनों से जारी संघर्ष है।

फ़िलिस्तीनी आंदोलन हमास ने कहा कि वह टीकाकरण के लिए मानवीय युद्ध विराम का समर्थन करता है।

Next Post

कुवैत के तेल मंत्री इमाद अतीकी बर्खास्त

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दोहा, 09 सितंबर (वार्ता) कुवैत के अमीर (बादशाह) मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने उप प्रधानमंत्री एवं तेल मंत्री इमाद अतीकी को बर्खास्त कर दिया है। सरकारी समाचार एजेंसी (केयूएनए) ने रविवार को अमीर के आदेश का हवाला […]

You May Like