दल दल से रेस्क्यू कर निकाले गये बाघ शावक का चल रहा इलाज , हालत में सुधार नहीं

सतना।चित्रकूट अनुभाग के मझगवां वन परिक्षेत्र अन्तर्गत चितहरा बांध के दलदल में फंसे बाघ के शावक का वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर मझगवां वन रेस्टहाउस परिसर में मुकुंदपुर जू के डॉक्टरों की देखरेख में इलाज करवाया जा रहा है, जंहा अभी बाघ की स्थिति नाजुक बनी हुई है !

बीती देर शाम ग्रामीणों की सूचना अनुसार चितहरा बांध में फंसे करीब 6 महीने के नर शावक का रेस्क्यू कर वन अमले द्वारा उसे मझगवां रेस्टहाउस परिसर लाया गया था, जंहा पर उसे मुकुंदपुर जू के वन्य जीव चिकत्सा विषेशज्ञ डॉक्टर राजेश तोमर के देखरेख में बीती रात्रि से ही शावक का इलाज किया जा रहा है, चिकित्सा अधिकारी राजेश तोमर के मुताबिक अभी बाघ के शावक पर अपेक्षित सुधार नही दिख रहा है, सेम्पल जबलपुर भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद क्लियर होगा कि आखिर इसको समस्या है क्या, वही दूसरी तरफ इसकीं हालत को देखते हुए ट्रेवल करना भी उचित नही है, और साथ ही अगर इंफेक्शन हुआ तो अन्य जानवरों तक इंफेक्शन फैल सकता है, इसलिए इसको मुकुंदपुर जु भी नही ले जा सकते, फोन के जरिये वरिष्ट डॉक्टरों से सलाह लेकर शावक का इलाज किया जा रहा है, बांकी एक दिन और गुजरने के बाद स्थिति साफ होगी-

Next Post

प्रियंका ने अल्मोड़ा में जंगल की आग बुझाते समय वनकर्मियों की मृत्यु पर जताया शोक

Fri Jun 14 , 2024
नयी दिल्ली,14 जून (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा के जंगल में लगी आग बुझाने गये चार वनकर्मियों की मृत्यु पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त करते हुए जंगलों को आग से बचाने तथा हिमालय की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया । […]

You May Like