निकासी नहीं होने से बरसात में भर जाता है पानी

मामला वार्ड 64 के दुर्गा नगर का
क्षेत्रवासी और राहगीर होते हैं परेशान

इंदौर: शहर में बरसात के होने पर शहर की कई बस्तियां डूब जाती है. हर साल योजना बनती है लेकिन उसका परिणाम दूसरे वर्ष इस स्थिति में साफ दिखाई देता है.
यूं तो शहर के कई क्षेत्र है जो हर वर्ष पानी में जलमग्न हो जाते हैं. वहीं वार्ड क्रमांक 64 के दुर्गा नगर का भी पिछले कई वर्षों से कुछ ऐसा ही हाल है. रिंग रोड से लगा यह वार्ड काफी बड़ा है. क्षेत्र में जनसंख्या भी ज्यादा है. छोटी, संकरी गलियां भी बहुत हैं. आपको बता दें कि आज से 15 वर्ष पूर्व दुर्गा नगर को विकास के लिए गोद लिया गया था. बावजूद इसके विकास दुर्गा नगर से कोसों दूर रहा.

धीरे-धीरे क्षेत्र में पक्के मकान बनने लगे और आबादी बढ़ गई लेकिन बरसात में जल जमाव की समस्या आज तक खत्म नहीं हो पाई. हर वर्ष बरसात होने पर क्षेत्र में इतना पानी भर जाता है कि पानी घर में घुस जाता है. गृहस्थी अस्त-व्यस्त हो जाती है. सड़कों पर भरे पानी में अक्सर राहगीर गिरते हैं. बरसात के पानी की निकासी सही तरीके से नहीं होने के कारण यह स्थिति बनती है. इसकी शिकायत और निवेदन कई बार क्षेत्रवासियों ने समय-समय पर दिए लेकिन आज तक इसका निराकरण नहीं हो पाया. अब बरसात का मौसम शहर से कुछ ही हफ्ते दूर हैं अब देखना यहां होगा कि इस वर्ष स्थिति बदलती है या फिर बरसात से उठने वाली समस्याओं से क्षेत्रवासी जूझते हैं.

इनका कहना है.
दुर्गा नगर क्षेत्र में काफी सारी समस्याएं हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या बरसात के पानी की निकासी नहीं होना है. इससे क्षेत्र वासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
– सुभाष जोशी
हर साल यह दिक्कत है और यहां समस्या आज की नहीं कई वर्ष पुरानी है. समय-समय पर पार्षद बदले लेकिन समस्या का निराकरण आज तक नहीं हो पाया. अब देखते हैं कि इस बार बरसात में क्या होना है.
– निहाल सिंह डांगी
भारी बरसात में रहवासियों का हाल बुरा हो जाता है. अफरा-तफरी मच जाती हैं. आते-जाते लोग गिरते पड़ते हैं. इनमें अधिकतर बच्चे होते हैं जो स्कूल आना-जाना करते हैं. बड़ा हादसा न हो यहां चिंता का विषय है.
– राकेश सैनी

नहीं उठाया फोन
इस समस्या के संदर्भ में क्षेत्र पार्षद मनीष शर्मा मामा से मोबाइल लगाकर संपर्क किया गया लेकिन चार बार संपर्क करने पर पार्षद मनीष शर्मा ने कॉल रिसीव नहीं किया इसे ज्ञात होता है कि क्षेत्र वासियों की समस्याओं का निदान कितनी जल्दी होता होगा.

Next Post

इंदौर में पहली बार हो रहा वाईडेड स्लेब का इस्तेमाल

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किया योजनाओं का निरीक्षण खराजना फ्लाय ओवर एक हिस्से पर 30 जून से पहेल शुरू होगा ट्रैफिक इंदौर: इन्दौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी (सीईओ) आर.पी. अहिरवार द्वारा प्राधिकरण के विभिन्न महत्वाकांक्षी […]

You May Like