इस्लामाबाद, 02 अगस्त (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को एक कोयला खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गयी।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में बताया कि यह घटना कोहाट जिले में हुई। जब मजदूर कोयला खदान के अंदर काम कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
बयान में कहा गया है कि बचावकर्मियों को मलबे से शव निकालने में कई घंटे लग गए।
पाकिस्तान में इस समय मानसून का मौसम चल रहा है और देश के लगभग सभी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसमें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। प्रांत में पिछले तीन दिन के दौरान बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में 24 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गये।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, प्रांत में बारिश के कारण 73 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये और 77 अन्य आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये।