यांगून, 02 अगस्त (वार्ता) म्यांमार के नौ क्षेत्रों और राज्यों में भारी बाढ़ के कारण एक हजार 700 से अधिक स्कूल अस्थायी रूप से बंद कर दिये गए हैं।
म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। सूचना टीम ने कहा कि बाढ़ अय्यारवाडी और चिंदविन नदियों के बढ़ते जल स्तर के कारण आयी है।
टीम ने बताया कि छात्रों को पढ़ाई के नुकसान से बचाने के लिए पानी कम होने पर स्कूल के छूटे हुए दिनों की भरपाई छुट्टियों के दौरान की जाएगी।
बयान में कहा गया है कि देश भर में वर्षाजनित प्राकृतिक आपदाओं से 1,120 स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।