तेहरान, 02 अगस्त (वार्ता) ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के आदेश से पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ को रणनीतिक मामलों के लिए उपराष्ट्रपति नियुक्त किया गया है।
ईरानी समाचार एजेंसी तसनीम ने यह जानकारी दी। श्री जरीफ (64) ने 2013 से 2021 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया।
ईरान में जुलाई की शुरुआत में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में श्री पेजेशकियान ने एक करोड़ 63 लाख 84,403 वोट हासिल किये। उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व परमाणु वार्ताकार सईद जलीली को एक कराेड़ 35 लाख 38 हजार 179 वोट मिले।
कुल मिलाकर, 30,573,931 मतों की गिनती की गयी और मतदान 49.8 प्रतिशत रहा था।
गौरतलब है कि ईरान में मई में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मृत्यु के बाद चुनाव की घोषणा की गयी थी।