भोपाल, 01 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करते हुए चुनाव के समय की घोषणाओं को पूरा कर रही है।
डॉ यादव ने ‘लाड़ली बहना योजना’ की हितग्राही महिलाओं के लिए श्रावण मास में अतिरिक्त 250 रुपए जारी किए जाने के पूर्व अपने बयान में कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि चुनाव के समय जो-जो घोषणाएं की गईं थीं, उन्हें पूरा किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना की हितग्राही महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की थी, सरकार वह देने जा रही है और साथ ही रक्षाबंधन पर ‘लाड़ली बहनों’ को 1250 के अतिरिक्त 250 रुपए, इस प्रकार कुल 1500 रुपये दिए जाएंगे।