घरेलू उपचार से प्रारंभिक अवस्था मे बीमारी को ठीक किया जा सकता है: जेपी

केंद्रीय विद्यालय 5 में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
ग्वालियर: आरोग्य भारती ग्वालियर महानगर द्वारा पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 शास्त्री नगर में घरेलू उपचार एवं वन औषधि प्रचार प्रसार आयाम के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भारतीय रसोई उपलब्ध सामग्री एवं औषधि पौधों किस प्रकार से हमारे लिए जीवन रक्षक के रूप में उपयोगी साबित होते हैं इसकी जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि के पूजन एवं दीप प्रज्वल कर की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोग्य भारती जिला ग्वालियर के सचिव जेपी शर्मा ने कहा कि हम भागम-भाग वाली जीवन शैली के कारण अपने पूर्वजों द्वारा बताई गई घरेलू औषधि और उसके उपयोग को भूलते जा रहे है इसके कारण बीमारी के समय जब हम केमिकल युक्त दवाइयां का उपयोग करते हैं तो इससे हमारा वित्तीय नुकसान तो होता ही है साथ ही कई ऐसे केमिकल भी हैं जो हमारे शरीर मैं फायदे के साथ-साथ नुकसान भी करते हैं.

उन्होंने बताया कि भारतीय रसोई में अधिकतम बीमारियों के लिए औषधि उपलब्ध रहती है अगर हम विशेषज्ञों से इसकी सही जानकारी प्राप्त कर इनका प्रयोग उचित मात्रा के साथ करते हैं तो हम प्राथमिकता के आधार पर कई बीमारियों को प्रारंभिक अवस्था में ही ठीक कर खुद को स्वस्थ रख सकते हैं इसलिए भारतीय रसोई में उपलब्ध खाद्य सामग्री एवं मसाले औषधि का कार्य करते हैं कार्यक्रम में विषय के वक्ता आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर राहुल गुप्ता ने उपस्थित लोगों से प्रश्नोत्तरी की एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से रसोई में उपलब्ध अदरक, हल्दी, अलसी, जीरा के साथ साथ तुलसी, नीम , सीसम,काली मिर्च इलायची पुदीना मेथी आदि प्रकार के मसाले एवं औषधि पौधों का भी महत्व बताया किस पौधे का उपयोग किस-किस बीमारियों में किया जाता है और इसका उपयोग कब करना चाहिए इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मनीष तिलक जी ने कहा कि आरोग्य भारती के माध्यम से हमें बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हुई है इनका अनुसरण हमें अपने जीवन में करना चाहिए और उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही अपने विद्यालय में हर्बल गार्डन बनवाएंगे जिस से स्कूल के विद्यार्थियों को भी वन औषधि पौधों का महत्व पता रहे इस दौरान डॉ श्री राम सविता डॉक्टर ट्विंकल मिश्रा डॉक्टर वंदना गॉड विवेक राणा सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं शिक्षकों उपस्थित रहे

Next Post

समाज सेवी स्व. इंद्र कुमार ईमानदार की आठवीं पुण्यतिथि पर शहर ने किया याद

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश जैन के पिता स्वर्गीय इंद्र कुमार जैन ईमानदार जैन समाज के स्तम्भ रहे। सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भगवान महावीर जयंती के संयोजक से लेकर सभी समाज के वर्गो से उनका जुड़ाव […]

You May Like