घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर किया प्राणघातक हमला

उपचार के दौरान हुई मौत, आरोपी पति की मोरवा पुलिस कर रही तलाश

सिंगरौली : मोरवा थाना क्षेत्रांर्गत जद्दूडाड़ मेढ़ौली में 30 जूलाई की रात्रि में किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच हुए विवाद में पति के द्वारा मारपीट के दौरान सिर पर गंभीर चोटे आने से जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पत्नी की मृत्यु होने पर मोरवा पुलिस आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जद्दूडाड़ निवासी अनुज कुमार कोल 28 वर्ष का अपनी पत्नी ज्ञानमती कोल 26 वर्ष से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच अनुज कोल ने अपनी पत्नी ज्ञानवती के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने धारा 296, 115, 351 (2) बीएनएस के तहत आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर घायल पीड़िता को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आज दिन बुधवार को मृत्यु हो गयी। पुलिस ने आरोपी पति अनुज कुमार कोल पिता चन्द्र भूषण कोल के खिलाफ हत्या की धारा 103 बड़ा तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

भारी बारिश, भूस्खलन से उत्तराखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त, कई हताहत

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून, 01, अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में सोमवार से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में अलग, अलग स्थानों पर कई लोगों के हताहत होने तथा […]

You May Like