विभिन्न झोन क्षेत्र में 26 व्यवसायों को किया सील
इंदौर:महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार मल्टी एवं भवन में स्थित बेसमेंट में कोचिंग क्लास संस्थान आदि का संचालन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देशन में शहर की विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को विभिन्न झोन क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 26 व्यवसायों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई.
इसी क्रम में शहर के विभिन्न नजरों क्षेत्र में अवैधानिक रूप से संचालित किए जा रहे व्यवसायों, जैसे कि कोचिंग सेंटर, होटल, और दुकान, पर नगर निगम प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इन संस्थानों के परीक्षण उपरांत, सीलिंग की कार्रवाई निरंतर की जा रही है. कल, इस अभियान के तहत लगभग 12 संस्थानों को बंद किया गया था और आज भी संस्थानों को सील करने की कार्रवाई की गई है. कार्रवाई भवन अधिकारी और सहायक राजस्व अधिकारियों के द्वारा की जा रही है. इसके साथ ही, जिला प्रशासन भी इस अभियान में पूर्ण सहयोग कर रहा है. उल्लेखनीय है कि विगत दिनों दिल्ली में बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लास के दौरान दुर्घटना हुई थी इसको दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम इंदौर द्वारा विशेष संस्थानों कोचिंग हॉस्टल पर कार्य की जा रही है जो कि बेसमेंट में संचालित की जा रही है. निगम द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
इन स्थानों पर की कार्रवाई
इसके साथ ही क्षेत्रीय भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई के तहत झोन 9 के अंतर्गत एमआइजी कॉलोनी क्षेत्र में क्रिश्चियन एमिनेंट अकैडमी, दी जीएफझेड लाइब्रेरी, श्री लाइब्रेरी, ग्लोबल एकेडमी स्कूल इंस्पायर अकैडमी, झोन क्रमांक 10 के अंतर्गत ओल्ड पलासिया क्षेत्र में स्थित स्वाध्याय लाइब्रेरी, टास्क जिम, रिलायंस स्मार्ट फ्रेश, झोन क्रमांक 11 के अंतर्गत साउथ कोकण क्षेत्र में स्थित रिजोनेंस क्लासेस, झोन क्रमांक 12 के अंतर्गत अशोकनगर स्थित क्रांति लाइब्रेरी प्रेम प्लाजा बिल्डिंग टावर चौराहा स्थित अध्ययन लाइब्रेरी, ऑफिसर कॉलोनी भंवरकुआं चौराहा क्षेत्र में स्थित नेवी गेट क्लासेस, अशोक नगर में रोड स्थित इंदौर डिफेंस एकेडमी प्रोफेसर कॉलोनी स्थित वेक अप यूथ, प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इधर लाइब्रेरी, झोन क्रमांक तेरा क्या अंतर्गत अहिल्या पुरी ओल्ड एबी रोड स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अकैडमी, पिपलिया पाला स्थित हीरा लाइब्रेरी, सर्वानंद नगर स्थित तुलसी फाउंडेशन लाइब्रेरी, झोन क्रमांक 15 के अंतर्गत रणजीत हनुमान रोड विश्राम बाग के सामने जैन कंप्यूटर क्लासेस, झोन क्रमांक 16 के अंतर्गत छोटा बांगर्डा क्षेत्र में स्थित वेदांश इंटरनेशनल स्कूल, झोन क्रमांक 18 के अंतर्गत साजन नगर स्थित लाइब्रेरी मंगल मूर्ति नगर स्थित सत्यार्थी कोचिंग क्लासेस, झोन क्रमांक 19 के अंतर्गत गली चौराहे के पास स्थित ब्रिटिश इंस्टीट्यूट आफ स्पोकन क्लासेस सहित कुल 26 संस्थान सील करने के कार्रवाई की गई।