इस्लामाबाद, 31 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार मंगलवार को ईरान की यात्रा पर गये।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ईरान गये हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के लोगों और सरकार की ओर से उपप्रधान मंत्री ने ईरानी राष्ट्रपति को उनके पद संभालने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
श्री डार ने नए राजनीतिक प्रशासन को सत्ता के सफल और सुचारु हस्तांतरण पर बधाई दी।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, उप प्रधान मंत्री ने नए ईरानी प्रशासन और ईरान के साथ संबंधों को और मजबूत करने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के प्रति समर्थन और एकजुटता भी व्यक्त की।