पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री डार ईरान के दौरे पर

इस्लामाबाद, 31 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार मंगलवार को ईरान की यात्रा पर गये।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ईरान गये हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के लोगों और सरकार की ओर से उपप्रधान मंत्री ने ईरानी राष्ट्रपति को उनके पद संभालने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

श्री डार ने नए राजनीतिक प्रशासन को सत्ता के सफल और सुचारु हस्तांतरण पर बधाई दी।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, उप प्रधान मंत्री ने नए ईरानी प्रशासन और ईरान के साथ संबंधों को और मजबूत करने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के प्रति समर्थन और एकजुटता भी व्यक्त की।

Next Post

डलहौजी-खज्जियार संपर्क सड़क का होगा उन्नयन: सिंह

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंबा, 31 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि चंबा ज़िला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ड़लहौजी- खज्जियार संपर्क सड़क का उन्नयन कार्य सीआरआईएफ के तहत किया जाएगा […]

You May Like