डलहौजी-खज्जियार संपर्क सड़क का होगा उन्नयन: सिंह

चंबा, 31 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि चंबा ज़िला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ड़लहौजी- खज्जियार संपर्क सड़क का उन्नयन कार्य सीआरआईएफ के तहत किया जाएगा तथा ड़लहौजी कस्बे में बेहतर वाहन पार्किंग सुविधा बीओटी के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी।

श्री सिंह ने यह जानकारी बुधवार को चंबा जिला के अपने प्रवास के प्रथम दिन ड़लहौजी तथा खज्जियार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान दी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ड़लहौजी-खज्जियार संपर्क सड़क के उन्नयन कार्यों के लिए सीआरआईएफ के तहत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिहाज से पिछड़े एवं दूरदराज क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता रखी जा रही है। निर्माणाधीन विभिन्न विभागीय योजनाओं की लगातार निगरानी एवं समीक्षा कर निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित बनाया जा रहा है ताकि इन योजनाओं से लोगों को लाभ मिल सके ।

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि चंबा आकांक्षी जिला की श्रेणी में शामिल है तथा दो जनजातीय उप मंडल इसके तहत आते हैं। विभिन्न विभागीय योजनाओं की वर्चुअल माध्यम से लगातार समीक्षा की जा रही है साथ में यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि परियोजनाएं उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरी हों।

उन्होंने इस दौरान खज्जियार में लोक निर्माण तथा शहरी विकास विभाग के जिला अधिकारियों के साथ बैठक की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये । इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा उन्हें विभागीय अधिकारियों को हल करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस कमेटी सुनाभ सिंह पठानिया, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर सिंह पठानिया, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद राखी कौशल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Next Post

बीजद की ममता मोहंता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 31 जुलाई (वार्ता) राज्यसभा में ओडिशा से बीजू जनता दल (बीजद) की सदस्य ममता मोहंता ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को सदन को सुश्री […]

You May Like