* पुलिस से पीड़ित किशोरी के पिता ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की
नवभारत न्यूज
चुरहट 29 जुलाई। जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोर से बलात्कार के बाद गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरी की शिकायत पर चुरहट थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । फिलहाल अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।
बताया गया कि 14 वर्षीय किशोरी रामनगर गांव में एक कंप्यूटर की दुकान पर गई थी, जहां दुकान संचालक ने उसके साथ बलात्कार करते हुए किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के करीब छह माह बाद किशोरी का स्वास्थ्य खराब हुआ तो वह उपचार कराने बड़ी बहन के साथ जिला चिकित्सालय आई, जहां चिकित्सकों ने गर्भवती होने की जानकारी दी। पीड़िता ने घर आकर मां को घटना की जानकारी दी। तब परिजनों के साथ चुरहट थाना में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 (2) एन, 376(3),376(1) तथा पाक्सो एक्ट की धारा 3,4, 5 आई, 5 जे एवं 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पीड़िता के पिता ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की है।
०००००
इनका कहना है
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत के बाद से आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।