महाराष्ट्र से उज्जैन जा रही फॉर्च्यूनर में पकड़ाए दो लाख रुपए

तेजाजी नगर पुलिस और एसएसटी ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा
नगद राशि के संबंध में की जा रही है जांच व पूछताछ

इंदौर:आगमी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कॉम्बिंग गश्त के दौरान तेजाजी नगर पुलिस और एसएसटी की संयुक्त कार्रवाई में अवैधानिक रूप से ले जाई जा रही, लगभग 2 लाख (197500) रुपये की नगदी पकड़ाई. महाराष्ट्र से उज्जैन जा रही फॉर्च्यूनर गाडी में उक्त राशि का बिना किसी वैधानिक कागजात के परिवहन किया जा रहा था. नगद राशि के संबंध में जांच व पूछताछ की जा रही है. इसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं.आगामी लोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा आचार संहिता के पालन हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत एफएसटी एवं एसएसटी टीमों को लगाया गया है.

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में प्रभारी थाना तेजाजी नगर और उनकी टीम द्वारा प्रभावी चैकिंग की जा रही हैं. 23 व 24 मार्च की दरमियानी रात 1 बजे कॉम्बिंग गश्त के दौरान, एसएसटी चैकिंग पॉइंट उमरीखेडी पर एक महाराष्ट्र पासिंग फॉर्च्यूनर गाडी एमएच28- बीक्यू- 0077 को चैकिंग के लिऐ रोका गया. गाडी की चैकिंग करने पर गाड़ी की डिक्की से सुटकेस के अन्दर से 1 लाख 97 हजार 500 रूपये मिलें, जिसके संबंध में कोई वैधानिक कागजात व जानकारी नहीं दी गई. उक्त राशि एसएसटी चैकिंग पॉइंट प्रभारी मजिस्ट्रेट आकाश शिवहरे द्वारा जब्त की गई.

गाडी मालिक सचिन विजय जाधव निवासी बुलढाना महाराष्ट्र के रहने वाले है जो वाहन से महाराष्ट्र से उज्जैन जा रहे थे. उनके द्वारा ले जाई जा रही नगद रकम के संबंध में पूछताछ एवं जांच की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. उपरोक्त कार्यवाही में एसएसटी चैकिंग पॉइंट प्रभारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आकाश शिवहरे तथा थाना प्रभारी तेजाजी नगर करणदीप सिंह (भा.पु.से.), सउमि द्वारकाप्रसाद, सउनि लाखन सिंह रावत, आर. 4126 अनुज, आर. 3187 अनिल की सराहनीय भूमिका रही

Next Post

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव बुधवार से

Tue Mar 26 , 2024
चंडीगढ़, (वार्ता) चंडीगढ़ में पाँच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) का आयोजन 27 से 31 मार्च तक होगा जिसका उद्घाटन फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी करेंगे। जूलियट बिनोचे अभिनीत कान्स विजेता फ्रांसीसी फिल्म ‘द टेस्ट ऑफ थिंग्स’ उद्घाटन फिल्म होगी और समापन फिल्म दक्षिण कोरिया की सबसे ज्यादा […]

You May Like