चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव बुधवार से

चंडीगढ़, (वार्ता) चंडीगढ़ में पाँच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) का आयोजन 27 से 31 मार्च तक होगा जिसका उद्घाटन फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी करेंगे।

जूलियट बिनोचे अभिनीत कान्स विजेता फ्रांसीसी फिल्म ‘द टेस्ट ऑफ थिंग्स’ उद्घाटन फिल्म होगी और समापन फिल्म दक्षिण कोरिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म एक्सहुमा (पाम्यो), जिसका प्रीमियर 2024 बर्लिन (इंडिया प्रीमियर) में हुआ था, होगी।

फिल्मों की स्क्रीनिंग सिनेपोलिस, जगत मॉल, सेक्टर 17, चंडीगढ़ में होगी।

फिल्मोत्सव में दिखाई जाने वाली अन्य फिल्मों में 2024 की दो ऑस्कर विजेता होलोकॉस्ट ड्रामा, ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’, ‘पाल्मे डी’ ओर विजेता और अकादमी नामांकित हिरोकाज़ु कोरे-एडा की ‘मॉन्स्टर’, 2023 अकादमी पुरस्कार विजेता, ब्रेंडन फ्रेजर अभिनीत ‘द व्हेल’, ‘सेवेन विंटर्स इन तेहरान’, सिंगापुर की ऑस्कर प्रविष्टि, ‘ब्रेकिंग आइस’ और रोशन मैथ्यू स्टारर ‘पैराडाइज़’ आदि होंगी।

इसके अलावा मराठी फिल्म ‘स्थल’, असमिया फिल्म ‘टोराज़ हसबैंड’, गुरविंदर सिंह की पंजाबी फीचर ‘आधी चाननी रात’, दिवंगत पंजाबी चित्रकार हरजीत सिंह की डॉक्यूमेंट्री ‘और लेखक इमरोज़’, लिजो जोस पेलिसरी की मलयालम फिल्म ‘मलाइकोट्टई वालिबन,’ श्रीमोयी सिंह की डॉक्यूमेंट्री, ‘एंड, टुवार्ड्स हैप्पी एलीज़’, ‘ईरानी सिनेमा और जफ़र पनाही की कविता’, वरुण ग्रोवर की लघु फिल्म ‘चुंबन’ और रिज़ अहमद अभिनीत लघु फिल्म ‘दम्मी’ की विशेष स्क्रीनिंग होगी।

सत्यजीत रे की ‘जलसाघर’ और गुरु गुरु दत्त की कागज के फूल की स्क्रीनिंग की ‘क्लासिक्स’ के तहत होगी।

रोज़ गार्डन अंडरपास में राज कपूर और देव आनंद की सिने जगत की यात्रा को एक सिनेमा प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शकों को प्रदर्शित किया जाएगा ।

बच्चों की फिल्म के लिए ‘बचपन’ नामक एक विशेष खंड होगा।
महोत्सव में एसयूपीवीए (रोहतक) के छात्रों द्वारा निर्देशित तीन फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।

Next Post

सागर और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में दौरे पर रहेंगे यादव

Tue Mar 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 26 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सागर और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पार्टी की ओर से मुहैया करायी […]

You May Like