शिवपुरी, 27 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के तीन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों और छह ब्लॉक स्तरीय संचालक (बीआरसी) को जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा शासकीय कार्यो में गंभीर लापरवाही बरतने के मामले में नोटिस जारी किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन के खाद्यान्न को संबंधित दुकानों से उठाकर उसे बटवाने में लापरवाही बरतने वाले छह बीआरसी तथा तीन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस दिए हैं। इसके साथ ही संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।