खेत का सीमाकंन करने गई टीम पर हमला, मामला दर्ज

भिंड, 27 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार तहसील के केशवगढ गांव में सीमाकंन करने गयी राजस्व टीम पर हमला कर दिया गया। हमले में पटवारी के सिर पर चोट आयी है। वहीं घटना के बाद लहार थाने में हमलावरों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार लहार के केशवगढ़ गांव के मुकेश सिंह ने अपने खेत का सीमांकन कराने के लिए राजस्व विभाग में आवेदन दिया था। उसे शक था कि गांव के कुछ लोगों ने मेढ़ बनाकर खेत को दबा लिया है। कल दोपहर बाद पटवारी राजकुमार सिंह, आरआई सहित पांच लोगों की टीम नपाई करने पहुंची। खेत की नपाई के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने विरोध किया। टीम ने समझाइश दी कि नपाई के बाद अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए समय दिया जाएगा। बावजूद गांव वाले गाली-गलौज कर सीमांकन रोके जाने का दबाव बनाने लगे।

टीम ने गाली-गलौज से मना किया, तो महिलाओं और पुरुषों ने लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया। इसमें पटवारी राजकुमार सिंह के सिर में चोट आई है। टीम ने लहार तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) से इसकी शिकायत की। साथ ही थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि यह घटना तहसीलदार की लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने तहसीलदार उदय सिंह जाटव को हटाकर जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया है। उनकी जगह लहार में प्रभारी तहसीलदार राजकुमार नागोरिया को भेजा गया है।

Next Post

शहडोल में बाइक से गाँजे की तस्करी, युवक-युवती गिरफ्तार

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल, 27 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आज गांजा की तस्करी के मामले में पुलिस ने एक युवक व युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोहागपुर पुलिस ने दोपहर मेडिकल कॉलेज […]

You May Like

मनोरंजन