बारिश के मौसम में अपनाएं सतर्कता और सवाधानी: डॉ. रवीन्द्र  

 

* पुलिस अधीक्षक ने बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी

नवभारत न्यूज

सीधी 26 जुलाई ।पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा बरिश के मौसम में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की है। जारी एड़वाइजरी के अनुसार पुराने जर्जर भवन जिनके अत्यधिक बरसात होने के कारण गिरने की संभावना बनी रहती है ऐसी जगह पर निवास न करे। नदी के किनारे जल स्तर बढऩे की संभावना बनी रहती है जिस कारण नदियों के तटवर्ती किनारो पर निवास ना करें। सडक़ों पर पानी भरे होने की स्थिति मे सतह का पता आसानी से नहीं चल पाता इस स्थिति में वाहन ना चलाएं आवश्यक होने पर दूसरे वैकल्पिक मार्ग चयन करें। वर्षा कल के दौरान नदी तालाब नहर नालों में जलस्तर बढऩे की संभावना बनी रहती है जिस कारण उनकी गहराई का पता ठीक-ठीक नहीं चल पाता ऐसी जगह पर बच्चों को साथ ले जाने से बचें। नदी के किनारे, झरने एवं अन्य जलाशय वाले पिकनिक स्पॉट में जाने पर बच्चों पर विशेष निगरानी रखे संभव हो तो सामान्य सुरक्षा सामग्री अपने साथ रखें। सिंचाई हेतु पूर्व में खेतो मे बनाए गए कच्चे कुएं को फेंसिंग आदि की मदद से सुरक्षित करा ले ताकि किसी अवांछित दुर्घटना से बचा जा सके। लोहे की चादर टीन वाली छतो को दुरूस्त करा ले ताकि किसी आंधी तूफान के कारण टीन की उडऩे की संभवना निर्मित न हो और कोई अप्रिय घटना घटित न हो। नदी, तालाब, कुआं तथा झरनो के आस-पास अत्यधिक जल भराव होने कि स्थिति मे बच्चो को इन जलाशयो के आस-पास जाने से रोके। घर के अंदर बिजली कनेक्शन मीटर बोर्ड आदि दुरूस्त करा ले ताकि किसी अवांछित घटना से बचा जा सके। प्राय: देखा गया है कि नई उम्र के युवक-युवतिया जलाशयो जैसे झरने आदि के मध्य मे खड़े होकर मोबाईल से सेल्फी, रील्स बनाते है परंतु बारिश के मौसम मे जल प्रवाह के अचानक बढने की संभावना रहती है जिस कारण कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है अत: इस तरह के क्रियाकलाप जलाशयो के आस-पास करने से बचे।

Next Post

प्रभात झा के निधन से शोक व्याप्त, मंत्री, महापौर, सभापति ने दी श्रद्धांजलि

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभात झा के निधन पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा […]

You May Like

मनोरंजन