मुंबई 26 जुलाई (वार्ता) विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर नीचे भाव पर हुई चौतरफा वैल्यू खरीददारी की बदौलत पिछले लगातार पांच कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरकर आज शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल के अपनी वाईफाई सेवा का विस्तार गुजरात और तेलंगना में करने तथा नोकिया के भारत में एयरटेल के साथ साझेदारी में अपने पहले 5जी नॉन-स्टैंडअलोन (एनएसए) क्लाउड आरएएन परीक्षण के सफल समापन की घोषणा करने के बाद एयरटेल के शेयर साढ़े चार प्रतिशत तक चढ़ गए। इससे बाज़ार को ऊंची उड़ान भरने में मदद मिली।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1292.92 अंक अर्थात 1.62 प्रतिशत की छलांग लगाकर 81,332.72 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत मजबूत होकर 24,834.85 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर खरीददारी हुई, जिससे मिडकैप 2.12 प्रतिशत उछलकर 47,706.67 अंक और स्मॉलकैप 1.00 प्रतिशत चढ़कर 54,294.35 अंक हो गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4040 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2652 में लिवाली जबकि 1286 में बिकवाली हुई वहीं 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 47 कंपनियों में तेजी जबकि शेष तीन में गिरावट रही।
विश्लेषकों के अनुसार, घेरलू तेजड़िया बाजार की खासियत है कि यह चिंता की सभी दीवारों को लांघने में सक्षम है। बाजार ने चुनाव, बजट और मदर मार्केट अमेरिका में सुधार से जुड़ी सभी चिंताओं को खारिज कर दिया। इस रैली में जिस गिरावट पर खरीददारी की रणनीति कारगर साबित हुई है, वह अब भी कायम है। वहीं, वैल्यूएशन में अंतर-लार्जकैप का उचित मूल्यांकन और मिड और स्मॉलकैप का अत्यधिक मूल्यांकन-जारी है। लंबी अवधि के निवेशकों को गिरावट पर गुणवत्तापूर्ण लार्जकैप खरीदकर इस अंतर का फायदा उठाना चाहिए। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) फिर से बिकवाली करने लगे हैं और इससे लार्जकैप पर और दबाव पड़ सकता है, भले ही एफपीआई की बिकवाली के साथ-साथ घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) की खरीददारी भी हो रही हो।
निवेशधारणा मजबूत होने से बीएसई के सभी 20 समूह में तेजी का रुख रहा। इससे दूरसंचार 3.36, धातु 3.19, कमोडिटीज 2.26, सीडी 1.74, ऊर्जा 0.84, एफएमसीजी 0.92, वित्तीय सेवाएं 1.19, हेल्थकेयर 2.10, इंडस्ट्रियल्स 1.38, आईटी 2.15, यूटिलिटीज 1.86, ऑटो 2.35, बैंकिंग 0.86, कैपिटल गुड्स 1.51, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.75, तेल एवं गैस 0.24, पावर 1.70, रियल्टी 1.07, टेक 2.76 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.14 प्रतिशत उछल गए।
विदेशी बाजारों का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.65, जर्मनी का डैक्स 0.17, हांगकांग का हैंगसेंग 0.10 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.14 प्रतिशत मजबूत रहा। हालांकि जापान के निक्केई में 0.53 प्रतिशत की गिरावट रही।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 119 अंक की तेजी के साथ 80,158.50 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 80,013.60 अंक के निचले स्तर तक गिर गया। वहीं, इसके बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 81,427.18 अंक के उच्चतम स्तर स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 80,039.80 अंक के मुकाबले 1.62 प्रतिशत मजबूत होकर 81,332.72 अंक हो गया।
इसी तरह निफ्टी 17 अंक बढ़कर 24,423.35 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,410.90 अंक के निचले जबकि 24,861.15 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,406.10 अंक की तुलना में 1.76 प्रतिशत की छलांग लगाकर 24,834.85 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में भारती एयरटेल 4.51, अदाणी पोर्ट्स 3.61, टाटा स्टील 3.27, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.96, इंफ़ोसिस 2.93, सन फार्मा 2.91, एचसीएल टेक 2.90, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.69, आईटीसी 2.61, टाटा मोटर्स 2.51, टाइटन 2.22, कोटक बैंक 2.20, अल्ट्रासिमको 2.13, बजाज फाइनेंस 2.11, एसबीआई 1.73, इंडसइंड बैंक 1.68, एशियन पेंट 1.64, टीसीएस 1.50, एलटी 1.46, मारुति 1.31, रिलायंस 1.18, एनटीपीसी 1.14, आईसीआईसीआई बैंक 0.81, एक्सिस बैंक 0.19 और एचडीएफसी बैंक 0.09 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, नेस्ले इंडिया के शेयर 0.07 प्रतिशत गिर गए।