नवभारत
बागली। प्रदेश भर में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक ऑपरेशन हवालात चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके अधीनस्थ जितने भी थाने हैं सभी थानों पर ऑपरेशन हवाला चला कर पुराने वारंटी और अपराधियों की धर पकड़ करते हुए उन्हें हवालात का रास्ता दिखाएं। बागली पुलिस अनु विभाग में भी इस प्रकार के निर्देश का पालन हुआ। इसका नतीजा यह निकला कि बागली अनुभाग अंतर्गत उदय नगर हाटपिपलिया बागली एवं कांटा फोड़ थाने से वारंटी और अपराधियों की धर पकड़ शुरू हुई जिसके चलते अकेले बागली सब जेल में 1 नवंबर से 28 नवंबर के दरिमीयान 66 बदींयो जेल की हवा खाना पड़ी हालांकि अपराधों की गंभीरता को देखते हुए कुछ लोग आए कुछ दिन रहे और चले गए जिम 151 से जुड़े 25 से अधिक मामले रहे बाकी अन्य गंभीर अपराधों में तथा पुराने वारंट के चलते बदींयो की जेल यात्रा ने यहां की संख्या जरूर बड़ाई हे बागली जेल के सब जेलर हेमंत नागर ने बताया कि ऑपरेशन हवालात का असर सीधा-सीधा जेलों मे देखने में मिला है। बागली में भी इसी मुहिम केतहत विगत 28 दिन में 66 बदीं विभिन्न मामलों में यहां की यात्रा कर चुके हैं।