स्मृति मंधाना को आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब

दुबई, 27 जनवरी (वार्ता) भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वर्ष 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी महिला एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है।

बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज ने 2024 में एकदिवसीय मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई शतकीय पारियां खेलते हुए बड़ा स्कोर कर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मुश्किल सीरीज में ढ़ेरो रन बनाये। मंधाना ने करियर में चौथी बार आईसीसी पुरस्कार जीता है। इससे पहले वह 2018 और 2021 में महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर, जबकि 2018 में ही महिला एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।

जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 की सीरीज जीत में मंधाना का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस दौरान उन्होंने लगातार दो शतक लगाकर। इसके बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में एक बेहतरीन शतक लगाया। मंधाना ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में एक चुनौतीपूर्ण शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा।

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस साल महिला एकदिवसीय में मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय मैचों की 13 पारियों में 747 रन बनाने के साथ शीर्ष पर रही। लॉरा वोल्वार्ड्ट 697 रन के साथ दूसरे, टैमी ब्यूमोंट 554 रन के साथ तीसरे और हेले मैथ्यूज 469 रन के साथ चौथे स्थान पर रही। मंधाना का इस साल 57.86 औसत रहा और उन्होंने 95.15 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 747 रन बनाए। उन्होंने इस साल चार एकदिवसीय शतक भी लगाए जोकि महिला क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है। इस साल उन्होंने 95 चौके और छह छक्के लगाए।

Next Post

उदयनिधि को राहत, उनके खिलाफ दायर याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

Mon Jan 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 27 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म पर उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी/भाषण को असंवैधानिक घोषित करने और इसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध […]

You May Like