कांग्रेस प्रत्याशियों से घबराकर गलत बयानबाजी कर रही है आप-देवेंद्र

नयी दिल्ली 26 दिसम्बर (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला बोला और उस पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया।

श्री यादव ने कहा कि आप आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में श्री अरविन्द केजरीवाल और श्री मनीष सिसोदिया की हार तय मान चुकी हैं और अब कांग्रेस द्वारा चयनित उम्मीदवारों से घबरा कर गलत बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा, ‘जेल से बेल पर बाहर श्री केजरीवाल से मैं पूछना चाहता हूँ कि अपने दम पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले वह बताएं कि विदेशों से प्रतिवर्ष कितनी राशि उनकी पार्टी को मिलती है। उसे सार्वजनिक करें क्योंकि खालिस्तान की बात करके उन्होंने अपना असली चेहरा पहले ही जनता के सामने दिखा दिया है।’

उन्होंने कहा कहा, ‘पिछले 11 वर्षों में दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त करने, बिजली के बिलों में दोगुनी वृद्धि, गंदे पानी के भारी भरकम बिल भरवाने और दिल्ली को बेरोजगारी के रिकार्ड स्तर पर पहुँचाने वाले भ्रष्टाचारी केजरीवाल ने दिल्ली को विकास के क्षेत्र में 50 वर्ष पीछे लाकर खड़ा कर दिया है।’

श्री यादव ने कहा कि गठबंधन संबधित बयानबाजी आप के नेता न ही करें तो बेहतर होगा। अगर करनी है तो पूछे अपने मुखिया केजरीवाल से जिन्होंने दिल्ली में सबसे पहले बयान दिया कि दिल्ली में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा। श्री संजय सिंह हरियाणा में गठबंधन की बात करते है। उन्होंने कहा कि गठबंधन का परिणाम है कि कश्मीर में आपका एक विधायक है वरना उनका वहां कोई वजूद नही था।

कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री केजरीवाल के काले कारनामों पर जारी किये श्वेत पत्र में पिछले 11 वर्षों के कुशासन का मात्र कुछ अंश ही प्रकाशित किया है और आप दोराहे पर आकर खड़ी हो गई है। उन्होंने सवाल किया, ‘क्या नागरिता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) में आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ खड़ी नहीं रही, शराब घोटाला में दोनों ने मिलकर दिल्ली को नशे की राजधानी नहीं बनाया और दिल्ली की सत्ता श्री केजरीवाल भाजपा के कंधों पर सवार होकर हासिल नहीं की।’

उन्होंने श्री केजरीवाल पर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदूषण से 3000 लोग मरना, 2020 के दंगों में 53 लोगों की मौत, दलित अत्याचारों में 04 गुना वृद्धि, दलित आरक्षण खत्म करने के पक्षधर श्री केजरीवाल का दिल्ली वालों से प्रेम साफ उजागर होता है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल ने दिल्ली को नशे की राजधानी बनाने के साथ, प्रदूषण में नम्बर 01, अपराध, अपहरण, महिला अत्याचार और दुष्कर्म में नम्बर 01 बनाने वाले भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री का दायित्व निभाया है।

Next Post

सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री पटेल से की मुलाकात

Thu Dec 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 26 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से गांधीनगर में मुलाकात की। श्री सिंह के नेतृत्व में विभाग का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 26 और 27 […]

You May Like

मनोरंजन