आस्ट्रेलिया में मिली हार की वजह तलाशेगा बीसीसीआई

आस्ट्रेलिया में मिली हार की वजह तलाशेगा बीसीसीआई

मुंबई, 11 जनवरी (वार्ता) भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) पिछले दिनो आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार की समीक्षा करेगा। उम्मीद है कि शनिवार को होने वाली इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर भी विचार विमर्श होगा।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद भारत ने हाल ही में संपन्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रखंला 1-3 से गंवा दी थी। हार में टाप आर्डर और मिडिल आर्डर की विफलता को मुख्य कारण माना जा रहा है।

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार मुख्य कोच गौतम गंभीर की मौजूदगी में होने वाली बैठक में चैंपियंस ट्राफी में टीम के प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा और कोहली को खुद को साबित करने का मौका दिया जा सकता है। हालांकि इसके बाद टीम में व्यापक फेरबदल की संभावना है।

Next Post

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी भारतीय टीम

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजकोट, 11 जनवरी (वार्ता) नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैर मौजूदगी के बावजूद उत्साह से लबरेज भारतीय महिला टीम रविवार को आयरलैंड के खिलाफ यहां खेले जाने वाले दूसरे एक दिवसीय मैच में जीत के इरादे के […]

You May Like