आज रावत का नामांकन दाखिल करवाएंगे यादव

श्योपुर, भोपाल 24 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत का नामांकन पत्र दाखिल करवाएंगे।

इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के साथ विजयपुर में रोड शो करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहने वाले हैं।

विजयपुर पहुंचकर सभी नेता पहले स्थानीय श्री फाटक वाले हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव और पार्टी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी प्रत्याशी श्री रावत अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

नामांकन पत्र जमा होने के बाद दोपहर को मुख्यमंत्री समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होना है। यहां से पिछले विधानसभा चुनाव में श्री रावत कांग्रेस के ध्वज तले विधायक चुने गए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें राज्य सरकार में मंत्री बनाया गया। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा से भी त्यागपत्र दे दिया। इसी के चलते यहां उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने इस बार यहां से मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया है।

 

 

Next Post

पुलिस की सजगता से किलागेट स्थित बैंक एटीएम तोड़कर कैश लूटने का प्रयास विफल

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने एचडीएफसी के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया। सिक्योरिटी कंपनी ने सीसीटीवी में देख पुलिस को खबर दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश […]

You May Like

मनोरंजन