श्योपुर, भोपाल 24 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत का नामांकन पत्र दाखिल करवाएंगे।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के साथ विजयपुर में रोड शो करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहने वाले हैं।
विजयपुर पहुंचकर सभी नेता पहले स्थानीय श्री फाटक वाले हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव और पार्टी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी प्रत्याशी श्री रावत अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
नामांकन पत्र जमा होने के बाद दोपहर को मुख्यमंत्री समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होना है। यहां से पिछले विधानसभा चुनाव में श्री रावत कांग्रेस के ध्वज तले विधायक चुने गए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें राज्य सरकार में मंत्री बनाया गया। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा से भी त्यागपत्र दे दिया। इसी के चलते यहां उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने इस बार यहां से मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया है।