बच्चों को भोजन की थालियां एवं खेल सामग्री का रोटरी क्लब ने किया वितरण 

नवभारत की खबर पर संस्था ने की अभिवन पहल..

एक थाली में एक से अधिक बच्चे कर रहे थे मध्यान भोजन

झाबुआ। जिला मुख्यालस से कुछ ही किमी की दुरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला माताफलिया आमलिफलिया में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए भोजन परोसे जाने की व्यवस्था बेहद दयनीय मिली। जिसे लेकर नवभारत ने 23 जुलाई को अपने अंक में मध्यान भोजन में अव्यवस्था का आलम, जिम्मेदारों ने फैरी आंखे, एक थाली में दो-तीन बच्चे खाते है खाना, बारिश में सक्रमण फैलने की आशंका शीर्षक को लेकर प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया था। समाचार शोसल मीडिया पर भी खुब चला। इस दौरान 23 जुलाई को ही सुबह रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य उमंग सक्सेना द्वारा नवभारत ब्यूरो कार्यालय में फोन कर उक्त शाला के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनकी संस्था की और से सामग्री दिये जाने की बात कही।

सेवा कार्यो में हमेशा अग्रणी संस्था

हमेशा सेवा कार्यो में अग्रणी रहने वाली संस्था रोटरी क्लब मेन ने जिला प्रशासन से अनुमति लेकर विद्यालय में 24 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें शाला के बच्चे, शिक्षकों सहित रोटरी क्लब के सदस्यगण सम्मिलित हुए। आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब की और से अच्छी क्वालिटी की भोजन की थालियां एवं खेल सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। नई थालियां और खेल सामग्री पाकर स्कूली बच्चे अत्यंत उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दिए। इस दौरान क्लब के नवीन अध्यक्ष इदरीश बोहरा एवं सचिव मनोज पाठक ने बताया की संस्था द्वारा जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर लगातार सुदूर ग्रामीण अंचलों में संचालित स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने की और कार्य किया जा रहा है। सेवा कार्यो के तहत क्लब द्वारा हाल ही में मनसुख फलिया स्कूल में नंगे पैर विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को नई चप्पलें भी वितरित की है। उक्त कार्यक्रम में रोटरी क्लब के वरिष्ठ उमंग सक्सेना, युवा रोटेरियन कार्तिक नीमा, हिमांशु त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

25 झाबुआ-1- क्लब ने विद्यालय में बच्चों को थालियां एवं खेल सामग्री प्रदान की

25 झाबुआ-2- यह खबर नवभारत ने की थी प्रकाशित

Next Post

जूते-चप्पल कचरा वाहन से फिंकवा दिए

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। महाकाल मंदिर में निजी सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल के गार्डों ने एक नया कारनामा कर दिखाया। गुरुवार को गेट नंबर 4 के बाहर रखे श्रद्धालुओं के जूते चप्पल ही डस्टबिन में भरकर कचरा वाहन में डालकर फिकवा […]

You May Like