वर्ष बाधित मैच ऑस्ट्रेलिया ने बंगलादेश को 28 रनों से हराया

नॉर्थ साउंड, 21 जून (वार्ता) पैट कमिंस की बेहतरीन गेंदबाजी और उसके बाद डेविड वॉर्नर (53) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा बाधित टी-20 विश्वकप के सुपर आठ ग्रुप एक मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत बंगलादेश को 28 रनों हरा दिया है।

 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश ने कप्तान नजमुल शान्तो 36 गेंदों में (41) और मो. तौहीद हृदोय 28 गेंदों में (40) रनों की पारियों के दम पर आठ विकेट पर 140 का स्कोर खड़ा किया। लिटन कुमार दास (16) रन बनाकर आउट हुये। तस्किन अहमद सात गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। पैट कमिंस ओर एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए बंगलादेश के बल्लेबाजों बांधे रखा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने तीन विकेट लिये। एडम जम्पा को दो विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस और ग्लेन मैक्सवैल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। डेविड वॉर्नर औरर ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 65 रन जोड़े। सातवें ओवर में रिशाद हुसैन ने ट्रैविस हेड को बोल्ड कर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। हेड ने 21 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान मिचेल मार्श (1) पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। 12 ओवर में तेज बारिश शुरु होने के खेल को रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 100 रन बना लिये थे। बारिश के कारण दुबारा खेल शुरु नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 28 रनों से विजयी घोषित किया गया। बंगलादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

Next Post

माध्यान्ह 12 बजे से 12.30 तक ओम्कारेश्वर में मूसलाधार बारिश हुई

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओम्कारेश्वर: जन जीवन अस्त वयस्त हुआ गर्मी से राहत मिली मौसम में ठंडक आई किसानों के चेहरों पर मुस्कान बोनी शुरू होगी Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like