भोपाल, 25 जुलाई. शाहजहांनाबाद पुलिस ने बिजली कर्मचारी की रिपोर्ट पर एक युवक के खिलाफ बदसलूकी करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने विद्युत लाइन काटने पर कर्मचारी के साथ विवाद किया था. पुलिस के मुताबिक मो. सईद (60) हरी मजार के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी निशातपुरा में रहते हैं. वह मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सुल्तानिया जोन में सहायक लाइनमैन हैं. तीन दिन पहले मो. सईद अपने अन्य सहयोगियों के साथ संजय नगर पहुंचे. यहां बिजली का एक कनेक्शन रजिया के नाम पर है, जिसका 21 हजार रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है. इस पर कर्मचारियों ने बिजली की लाइन काट दी. लाइन काटने पर यूनिस उर्फ टिंगू नामक युवक ने लाइनमैन के साथ गाली-गलौज करते हुए बसलूकी कर दी. उसने बिजली कर्मचारी को जान से भी मारने की धमकी दी. लाइनमैन मो. सईद ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
Next Post
दबंग ने हटाया आधी शासकीय भूमि का अतिक्रमण शेष बची आंधी शासकीय भूमि पर काट दीये प्लाट
Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेहरी -ग्राम पंचायत चार बर्डी का बहुचर्चित मामला जिसमें गुवाडी के व्यक्ति द्वारा रामपुरा सामुदायिक भवन के सामने गुवाडी के व्यक्ति छोटु द्वारा अतिक्रमण कर लिया था। इस मामले में 12 वर्ष पूर्व तात्कालिक सरपंच कालू भाटिया […]
