पंचशील पार्क में बुजुर्ग की हत्या से हर कोई भयभीत: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंचशील पार्क में बुजुर्ग की हुई निर्मम हत्या से दिल्ली में हर कोई डरा हुआ है।

श्री केजरीवाल ने आज यहां पंचशील पार्क में पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद कहा, “हम अभी पंचशील पार्क में हैं जो दिल्ली का एक तरह से सबसे पॉश इलाका माना जाता है। यहां पर अभी कुछ दिन पहले एक 64 साल के बुजुर्ग की गला काटकर और उनके शरीर को चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनका परिवार बहुत सदमे और दुख में है क्योंकि पता नहीं चल पा रहा है कि यह क्यों और कैसे हुआ।”

उन्होंने कहा , “इस घटना से अन्य वरिष्ठ नागरिक भी सदमे में हैं। व्यापारियों को फिरौती की कॉल आ रही हैं। दिल्ली में गोलीबारी हो रहे हैं। महिलाएं असुरक्षित हैं। पूरी दिल्ली में बुरी तरह से अफरा-तफरी मची हुई है। मैं गृह मंत्री अमित शाह से कहना चाहता हूं कि आप कब इसके खिलाफ कार्रवाई लेंगे। जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं, तब से दिल्ली के अंदर स्थिति बद से बद्तर होती जा रही है। इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है। दिल्ली का बहुत बुरा हाल हो गया है।”

श्री केजरीवाल ने परिजनों से हत्या के बारे में जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पंचशील पार्क में बुजुर्ग की हुई निर्मम हत्या से दिल्ली में हर कोई डरा हुआ है।

Next Post

रेलवे ने शुरू किया कंबलों का अल्ट्रा वायलेट कीटाणुशोधन

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 30 नवम्बर (वार्ता) भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता के बेडरोल देने के लिए उनकी साफ-सफाई में खासकर कंबल की सफाई के लिए अल्ट्रा वाॅयलेट तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है […]

You May Like