मप्र का 8वां टाइगर रिजर्व होगा माधव नेशनल पार्क,केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

शिवपुरी: जिले का माधव नेशनल पार्क मध्यप्रदेश का 8वां टाइगर रिजर्व होगा। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की तकनीकी समिति ने इस पार्क को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित करने के प्रस्ताव को रविवार को मंजूरी दे दी है। टाइगर रिजर्व में एक नर और मादा बाघिन को छोड़ने का भी फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) को माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-जीव) एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की पहल से माधव राष्ट्रीय उद्यान और कूनो राष्ट्रीय उद्यान में वन्य-जीव प्रबंधन को मजबूत करेगी। इससे स्थानीय समुदायों को अपेक्षित ईको-टूरिज्म का लाभ मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा।

Next Post

भिंड में हाईवे पर ओवरटेक के दौरान हादसा, कार पलटकर खाई में गिरी, दूल्हा सहित सात लोग घायल

Mon Dec 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: नेशनल हाईवे 719 पर एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई। कार सवार दूल्हा सहित सात लोग घायल हो गए। हादसा फूप थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया के पास हुआ। […]

You May Like