अब रेलवे स्टेशन पर लगेगी मसाज चेयर 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा यात्री सेवाओं में विस्तार

यू टी एस मोबाइल एप रेल उपभोगताओं के लिए बेहतर विकल्प

छिन्दवाड़ा,भारतीय रेल की ग्राहक सेवा में उत्तरोत्तर गुणवत्ता में वृद्धि सर्वोच्च प्राथमिकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा लगातार इस दिशा में विभिन्न कार्यों को पूरा करते हुए रेल यात्रियों को अधिक से अधिक रेल सेवाएं उपलब्ध करा रही है। साथ ही संरक्षितए सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा अनुभव के साथ के तीव्र गति से बाधारहित ट्रेन परिचालन हेतु बुनियादी ढांचे के विकासएनेटवर्क क्षमता में विस्तार तथा अधोसंरचना विकास जैसे अनेकों कार्य किए जा रहे हैं जिससे यात्री सुविधाओं के साथ.साथ रेल परिचालन निर्बाध गति से परिचालित किया जा सके।

यात्रियों को टिकट काउण्टरों पर लगने वाली कतारों से निजात दिलानेए शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने एवं टिकटिंग प्रणाली को गतिशील बनाने तथा कैशलेस प्रणाली को बढावा देने के उद्देश्य से घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। जूनष्24 माह में अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु उपलब्ध यू टी एस एप के मध्य से अनारक्षित टिकट ब्रिक्री से मंडल को 1.34 करोड़ रु की आय हुए जो पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में 1814: अधिक है जून 23 में आय केवल 7 लाख थी।

रेल यात्रियों एवं व्यापारी वर्गों को सुविधायुक्त तथा सुगम रेल सेवा उपलब्ध कराने हेतु जून माह में डोंगरगढ़ स्टेशन पर पे एंड यूज़ टॉयलेट सुविधाए शिवनाथ एक्सप्रेस तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी.टाटा एक्सप्रेस से व्यापारियों को उनके माल को तेजी और सुरक्षित रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने में मदद हेतु लीज पर पार्सल यान की उपलब्धताए छोटे स्टेशनों में भी खानपान सुविधा हेतु पलारी स्टेशन पर टी.स्टाल की सुविधाए यात्रा से थक कर आनेवाले यात्रियों को स्टेशन पर मालिश के जरिये थकान दूर करने के उद्देश से डोंगरगढ़ तथा छिंदवाडा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मसाज चेयर उपलब्ध कराने हेतु ठेका का आवंटित किया गया है। इस के अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन पर जन औषधि केन्द्र एवं छिंदवाडा व नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट सुविधा जल्द प्रारंभ करने हेतु सफल बोली दाता को ठेका आवंटित कर दिया गया है और अब जल्द ही इन स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट का लाभ न केवल रेल यात्रियों बल्कि आस.पास के आम लोगों को भी 24/7 घंटे मिलेगा।

Next Post

पांच मंदिरों में एक साथ बदमाशों ने बोला धावा

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुकुट, छत्र और दानपेटियों से हजारों की चोरी भोपाल. 25 जुलाई. शास्त्री नगर डिपो चौराहा स्थित साई मंदिर परिसर पर चोरों ने धावा बोला और एक साथ परिसर के पांच मंदिरों में लगी दानपेटी के ताले तोड़कर […]

You May Like

मनोरंजन