अपर ककैटो से आज 24 जुलाई को ककैटो के लिये छोड़ा जायेगा पानी, पुलिस तैनात

ग्वालियर / अपर ककैटो बांध से आज बुधवार, 24 जुलाई को ककैटो बांध के लिये पानी छोड़ा जायेगा। यह पानी ग्वालियर शहर के पेयजल के सबसे बड़े स्त्रोत तिघरा जलाशय को भरने के लिये छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग ने अपर ककैटो व ककैटो बांध के आसपास के गाँव के नागरिकों को सजग रहने के लिये सूचित किया है। साथ ही यह भी सूचना दी है कि मानसून सीजन के दौरान पानी की अत्यधिक आवक होने की स्थिति में अपर ककैटो बांध का पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है। इसलिए क्षेत्रीय नागरिक सतर्क रहें। विभाग द्वारा इस संबंध में संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस थानों, गेल इंडिया लिमिटेड बूड़दा एवं ग्राम पंचायत बूड़दा को सूचित कर दिया गया है। आसपास के गाँवों में पुलिस व राहत दस्ते तैनात कर दिए गए हैं।

Next Post

हॉट बाजार बैठक सेड पर पसरी गंदगी व्यापारी दुकान लगाये तो कैसे लगाये

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बागली/पीपरी -विगत वर्षो में पीपरी हाट बाजार मैं बाहर से आए व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए के लिए पंचायत द्वारा बारिश एवं धूप से बचने के लिए तथा अन्य सुरक्षा दृष्टि से शेड बनाकर दिए हैं। […]

You May Like