सिडनी, (वार्ता) नीदरलैंड की पुरुष हॉकी टीम स्पेन को 2-1 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
एफआईएच हॉकी प्रो लीग में गुरुवार को खेले गये मुकाबले में नीदरलैंड ने दूसरे मिनट में पेपिजन वैन डेर हेइज्डन ने एक बेहतरीन ड्रैग फ्लिक के साथ किये गये गोल से बढ़त हासिल की। दूसरे क्वार्टर में दोनों ने गोल के प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और हॉफ टाईम के बाद स्कोर 1-0 रहा।
तीसरे क्वार्टर के नीदरलैंड ने 34वें मिनट में गोल कर अपनी बढ़त दोगुनी कर ली। इसके बाद स्पेन के लिए गेरार्ड क्लैप्स ने 41वें मिनट में गोलकर स्कोर 2-1 कर दिया। राफेल रेविला ने फिर दो महत्वपूर्ण बचाव किए, जबकि एक स्पेनिश खिलाड़ी ने पांच मिनट का निलंबन झेला, जिससे उनकी टीम 15 मिनट के खेल के साथ प्रतिस्पर्धा में बनी रही। रेविला ने स्पेन के गोल में शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड की टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।