जबलपुर। लार्डगंज थाना अंतर्गत गोलबाजार में शराब पीने के रूपए की डिमांड पूरी न होने पर बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं अधारताल महाराजपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर आरोपित भाग गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि पिंकू मजूमदार 23 वर्ष निवासी शिवनगर दमोहनाका कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वाहनों में पीपीएफ का काम करता है। रात लगभग 10 बजे वह गोलबाजार डाक्टर पवन स्थापक के हास्पिटल के बाजू में अपने देास्त सुयेज अख्तर लश्कर के कमरे पर खाना खाने गया था नदीम खान और प्रिंस आये और शराब पीने के लिये 500 रूपये की मांग करने लगे, उसने मना किया तो हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगें, नदीम ने चाकू से हमला कर दिया। प्रिंस ने बेल्ट एवं कैंची की मुठिया से हमला कर चोट पहुंचा दी। इसी प्रकार अधारताल थाने में शुभम शर्मा 32 वर्ष निवासी गौतमनगर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि महराजपुर कमानिया गेट के सामने पुरानी रंजिश पर शंभू गोटिया अपने साथी छोटू चौधरी के साथ आया और उस पर चाकू से हमला कर भाग गया।