शिमला, 08 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला और कुल्लू में मौसम ने करवट बदली है। लाहौल-स्पीति में 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा, कुंजुम दर्रा सहित ऊंची चोटियों क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि कुल्लू में दोपहर तक हल्की बूंदाबांदी हुई।
लाहौल में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों को दारचा से आगे नहीं भेजा गया। इसके साथ ही शिमला के रिज मैदान पर भी बिल्कुल हल्क फाहे गिरे हैं।
वहीं, चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में रिहायशी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी रविवार को हुई। सचे जोत में 30 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई। जबकि किलाड़ मुख्यालय में तीन सेंटीमीटर तक बर्फ के फाहे गिरे। वहीं, ऊपरी पहाड़ियों पर 15 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार को बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आठ से दस दिसंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज हुई है। शिमला में रविवार शाम चार बजे के करीब बादल छाए हुए हैं। वहीं, शीतलहर की वजह से अच्छी खासी ठंड देखने को मिल रही है। अधिकतम पारा भी कम रहा है। सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति के ताबो में -13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि सबसे अधिक तापमान ऊना में 25 डिग्री दर्ज किया गया। मैदानी जिलों में 10 और 11 दिसंबर को सुबह और शाम के समय कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी हुआ है।
शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने 08 दिसंबर को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 10 व 11 दिसंबर को भाखड़ा बांध (बिलासपुर) और बल्ह घाटी (मंडी) के जलाशय क्षेत्र के कई हिस्सों में सुबह व शाम को घना कोहरा छाया रहने की संभावना है।
उधर, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। शिमला में भी न्यूनतम पारा 8.4 से गिरकर 5.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। शनिवार को दिनभर ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है। आठ और नौ दिसंबर को लाहौल-स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला और कुल्लू जिले में मध्यम बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर जिलों में बारिश की संभावना है। 10 दिसंबर को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। बारह दिसंबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के कई शहरों का पारा शून्य व इसके करीब पहुंच गया है। भुंतर व सियोबाग में शून्य डिग्री, बजुआरा में 0.1 डिग्री, मनाली में 0.2 डिग्री, कुफ़री में 0.4 डिग्री, सोलन और बरठीं में 0.5 डिग्री, भरमौर में 0.8 डिग्री, ऊना में 1 डिग्री, सुंदरनगर में 1.9 डिग्री, हमीरपुर में 2.1 डिग्री, शिमला में 2.8 डिग्री, बिलासपुर में 3.1 डिग्री, मंडी में 3.2 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 3.8 डिग्री, कांगड़ा में 4.5 डिग्री औऱ धर्मशाला में 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। पिछले 24 घण्टों के दौरान राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री नीचे रिकार्ड हुआ।