अमरगढ़ वाटर फॉल में फंसे माहेश्वरी परिवार को बचाया 

भोपाल, 22 जुलाई. जिले के अमरगढ़ वाटर फॉल में आज एक परिवार फंस गया था। परिवार के 5 सदस्य रविवार को पिकनिक मनाने यहां पहुंचे थे। शाम को घर लौटते समय अचानक नदी में पानी बढ़ गया। सूचना मिलने पर एडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू करने में जुट गई। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था। टीआई पंकज वास्कले के अनुसार सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

रेंजर महिपाल सिंह ने बताया कि भोपाल के एयरपोर्ट रोड के पास रहने वाले अशोक माहेश्वरी अपने माता-पिता, पत्नी और भाई के साथ अमरगढ़ झरने पर पहुंचे थे। जहां ये लोग फंसे थे, वह टापू था। दोनों तरफ पानी था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी।वाटरफॉल में फंसे युवक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के संपर्क में थी। लेकिन, मोबाइल की बैटरी खत्म हो रही थी। मोबाइल डिस्चार्ज हो गया होता तो मुश्किलें बढ़ जाती। अभी हम सभी सुरक्षित हैं।

सुरक्षित बचा लिया भोपाल के माहेश्वरी परिवार को 

भोपाल में रहने वाला परिवार अमरगढ़ वाटर फाल में फंसा, माहेश्वरी समाज के 5 सदस्य पिकनिक मनाने गए थे, लौटते समय अचानक पानी बढ़ने से घिरे.

अशोक 61yr, निशा 58yr, शुभम 32yr, सुरुचि 30yr, यश 28yr समेत अमरगढ़ झरने में फसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Next Post

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 जुलाई (वार्ता) राज्य शासन ने भारत सरकार द्वारा सिडबी कलस्टर डेवलपमेन्ट फण्ड (एससीडीएफ) के संचालन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च अधिकार प्राप्त संचालन समिति का गठन किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार […]

You May Like