मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की आने वाली वेबसीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ का पोस्टर रिलीज हो गया है।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘ग्यारह ग्यारह’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।यह सीरीज सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर होगी। ‘ग्यारह ग्यारह’ में कृतिका कामरा, धैर्य करवा और राघव जुयाल की मुख्य भूमिका है।इस सीरीज में एक साथ तीन अलग-अलग दशकों 1990, 2001 और 2016 की कहानी को दिखाया जाएगा। इस सीरीज की कहानी पूजा बनर्जी और संजय शेखर ने मिलकर लिखी है।यह सीरीज जी5 पर 09 अगस्त को रिलीज होने वाली है।