ई रिक्शा वाहन चोर गैंग का पर्दाफा

वाहन व कई बैटरियां जब्त की

इंदौर: संयोगितागंज पुलिस ने क्षेत्र में ई-रिक्शा व बैटरियों की चोरी के मामले में तीन शातिर चोरों की गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन ई-रिक्शा के साथ ही कई बैटरियां भी जब्त की है. पुलिस के आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.संयोगितागंज थाना प्रभारी सतीश कुमार पटेल बताया कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी की वारदातों में इजाफा होते देख वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाने के पुलिस बल की टीम एक गठित कर ई रिक्शा चोरी की घटनाओं के संबंध में टेक्नीकल साक्ष्यों को इकठ्ठा कर करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान की गई थी.

इसके बाद पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्धों के मिलने की संभावित स्थानों पर दबिश दी, जिसमें 310 अंबिकापुरी पिपल्याराव में रहने वाले सुमित पिता हीरालाल यादव को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने गंगा नगर के मकान नम्बर 420 में रहने वाले 25 वर्षीय उमेश उर्फ लक्की पिता हीरालाल यादव, छत्रपति नगर में रहने वाले राहुल पिता राग यादव के साथ के साथ मिलकर थाना संयोगितागंज क्षेत्र के चिडियाघर, दवाबाजार, नवलखा, गुरुवारिया हाट, एमवायएच अस्पताल को टारगेट कर ई रिक्शा चोरी करते हैं व ई रिक्शा में कोई हेंडल ताक नहीं होने से चोरी करके ले जाते हैं. बाद में ई रिक्शा में से जो महंगी 4 व 5 बडी बैटरियां होती हैं उन्हें चोरी कर कबाडी भिस्ती मोहल्ला में रहने वाले कबाड़ी फैज अहमद पिता जैनुल आबेदन व नगीन नगर के कबाड़ी नारायण यादव पिता बाबूलाल यादव के साथ भंवरकुंआ के पवन को बेच देते थे.

Next Post

सी एम एच ओ के निर्देश पर डेढ़ दर्जन क्लिनिक्स की हुई जांच

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जांच रिपोर्ट के आधार पर की जा रही वैधानिक कार्यवाही भोपाल, 17 जुलाई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा संचालनालय, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के पत्र क्रमांक विनियमन /2024 /248 दिनांक 15 जुलाई के परिपालन […]

You May Like